Wednesday, August 7, 2024

देखो

देखो तो उस लड़की की हिम्मत देखो
क्या होती है सपनों की ताक़त देखो

हट जाओ उसके रस्ते से फिर देखो
उम्मीदों अरमानों की शिद्दत देखो

हर मुश्कील आसान बनाती जायेगी
बहती नदियासी उसकी फितरत देखो

- अनंत ढवळे ©Anant Dhavale.